गुना।मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लगातार हो रही बारिश के चलते तलाब ओवरफ्लो हैं. नदी नाले उफान पर हैं. एमपी के कई ऐसे डैम हैं जिनका जलस्तर बढ़ता जा रहा. मध्यप्रदेश में 4 संभागों और 15 जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुना में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने हालातों को बेकाबू कर दिया है. पार्वती, सिंध, टेम समेत सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है.
गुना में बारिश का रेड अलर्ट भारी बारिश से लोग परेशान: लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में जलभराव होने से पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. झमाझम बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. राघोगढ़ के गोपीकृष्ण सागर बांध के पांच गेट खोले गए हैं, जिस से चौपट नदी उफान पर आ गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निचले इलाकों को खाली करवा दिया है, और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी:धरनावदा थाना के पीपल्या गांव में भैंस चराने गए तीन चरवाहे पार्वती नदी के बीचोंबीच फंस गए. चरवाहे एक टापूनुमा स्थान पर फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए SDERF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. प्रशासनिक अमला भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने खुद हालातों को देखते हुए मोर्चा सम्हाल लिया है. प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
गुना में बारिश का रेड अलर्ट MP Heavy Rain शहर से लेकर गांव तक बारिश का कहर, तस्वीरों में देखें जबलपुर के हालात
- अपर कलेक्टर आदित्य सिंह मोबाइल नंबर 9589486865
- अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल मोबाइल नंबर 9399438667
- कंपनी कमांडेंट होमगार्ड आर के पथरोल मोबाइल नंबर 9425462487
- मुख्य नगरपालिका अधिकारी इशांक धाकड़ मोबाइल नंबर 9425364703
- तहसीलदार गुना सिद्धार्थ भूषण शर्मा मोबाइल नंबर 7354342694
पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी है. कच्चे मकान आधे से ज्यादा धराशाई हो गए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से हो रही बारिश ने नगरपालिका के दावों के पोल भी खोल ही है. प्रशासन और प्रभारी कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाया जाए. पार्वती नदी किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. प्रशासन ने बताया कि बारिश के लिहाज से अगले 24 घंटे बेहद अहम साबित होने वाले हैं. जिले में अब तक 954.0 mm से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.