गुना।विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका परिषद गुना की लापरवाही के चलते मवेशी मर रहे हैं. गौशाला में मवेशियों के चारे की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाती है. चारे के लिए प्रतिमाह बजट की व्यवस्था है, लेकिन पशुओं को चारा उपलब्ध नहीं हो पाता. विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि मवेशियों को मोटा चारा दे दिया गया, जिसे मवेशी खा नहीं पाते.
MP Guna गौशाला में 8 गायों की मौत से भड़के विहिप कार्यकर्ता, मृत गायों को नगरपालिका में रखकर नारेबाजी - मृत गायों को नगरपालिका में रखकर नारेबाजी
गुना नगरपालिका द्वारा संचालित गौशाला में 8 गायों की ठंड और भूख से तड़प -तड़पकर मौत हो गई. बेहद अमानवीय दृश्य देखकर हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद ने गायों के शवों को नगरपालिका के सामने रखकर नारेबाजी की.गाय के शव को नगरपालिका अध्यक्ष के कक्ष के बाहर भी रखा गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
![MP Guna गौशाला में 8 गायों की मौत से भड़के विहिप कार्यकर्ता, मृत गायों को नगरपालिका में रखकर नारेबाजी MP Guna VHP workers agitated death of 8 cows in Gaushala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17321475-705-17321475-1672129381271.jpg)
गौशाला में अव्यवस्था फैलने का आरोप :विहिप का कहना है कि भूखे रहने के कारण मवेशियों की मौत हो गई. कैंट स्थित गौशाला में अव्यवस्था फैली हुई है. जिसे देखने वाला कोई भी नहीं है. विहिप के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण ओझा का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासन के बाद शहर में गौशाला, साफ सफाई , सड़क, बिजली समेत अन्य व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं. नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने नारेबाजी की.