गुना।मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग की कारस्तानी हमेशा चर्चा में रहती है. गुना में आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मनीष शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एक पत्र लिखकर कार्यालय के बाहर धरना आंदोलन करने की अनुमति मांगी है. पीड़ित ठेकेदार ने पत्र में लिखा है कि अपनी पत्नी के जेवर और ट्रैक्टर बेचकर टेंडर की शर्तों को पूर्ण करते हुए मरम्मत कार्य किया है. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद आज तक उसकी कंपनी को सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.
3 साल बीतने के बाद भुगतान नहीं :ठेकेदार मनीष शर्मा का कहना है कि इस कारण उसकी आर्थिक हालात बिगड़ने लगे हैं. मनीष शर्मा ने पत्र में पीके श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा है कि उनकी कार्यप्रणाली बेहद लचर है. पीके श्रीवास्तव ने विश्वास में लेकर आदित्य कंस्ट्रक्शन से लाखों रुपए के सरकारी काम करा लिए. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ठेकेदार ने बताया कि उनके द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई लेकिन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.