गुना।जिले में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 28 वर्षीय महिला पर दो लोगों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया है. विष्णु प्रसाद और राजेश सहरिया नाम के दो लोगों ने महिला को अपनी पत्नी बताया है. दोनों ही पति ने महिला पर अपना अपना दावा पेश किया है. इस मामले में महिला ने अपनी जुबां नहीं खोली है. दरअसल, विष्णु प्रसाद ने शादी के लिए रजनीकांत नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था. रजनीकांत ने विष्णु को एक लड़की के बारे में बताया, जिसकी उम्र 28 वर्ष थी. इसके बदले में रजनीकांत ने विष्णु से 1.30 लाख रुपये देने की बात कही. विष्णु प्रसाद ने 1.30 लाख रुपये इकट्ठा करके रजनीकांत को दे दिए. रजनीकांत ने बताया कि युवती बैतूल जिले की निवासी है, जो शादी के लिए तैयार है.
8 फरवरी को हुई शादी :इसके बाद विष्णु प्रसाद ने सहमति देते हुए अशोकनगर जिले में बीते 08 फरवरी को युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं अगले ही दिन विष्णु ने अपने गांव पहुंचकर कुलदेवी के सामने भी युवती के साथ सात फेरे लिए. शादी करने के बाद विष्णु और उसकी पत्नी राजीखुशी साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद रजनीकांत ने विष्णु प्रसाद को दोबारा फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी की मां की तबियत खराब है, जो गुना के जिला अस्पताल में भर्ती है. बीमार मां अपनी बेटी से मिलना चाहती है. विष्णु ने उसकी पत्नी से कहा कि वो मोबाइल पर अपनी मां के हालचाल पूछ ले. लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि उसके पास मां का फोन नंबर नहीं है.
दूसरे पति ने बाइक पर बैठाया :इसके बाद विष्णु अपनी पत्नी को लेकर अगले ही दिन अशोकनगर से बस में बैठकर गुना पहुंच गया. बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा पकड़कर वह जिला अस्पताल पहुंच गया. इसी दौरान जब विष्णु अस्पताल में उसकी पत्नी की मां की खोजबीन कर रहा था, तभी उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा है. विष्णु और उसके भाई ने भागकर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. विष्णु और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के बीच नोंकझोंक भी हुई. लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जब बताया कि ये उसकी पत्नी है तो विष्णु के पैरों तले जमीन खिसक गई.