गुना।चाचौड़ा क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 46 पर मंगलवार रात करीब 11 गुना से बीनागंज की ओर ब्लैक कलर की स्कूटी से दो मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विकास जैन एवं विक्रम सिसोदिया दो पहिया वाहन से जा रहे थे. रास्ते में एक ट्रक से एक्सीडेंट होने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ट्रक के बारे में पता लगा रही है.
MP Guna Road Accident : बाइक से जा रहे दो मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
नेशनल हाईवे 46 (NH 46) पर बीनागंज के पास ग्राम रमड़ा के निकट एक ट्रक दो लोगों (Truck collides two MR) को कुचल दिया. दोनों बाइक सवार बीनागंज आ रहे. भीषण टक्कर के चलते दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों को सूचना भेजी.
बाइक से जा रहे दो मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को ट्रक ने मारी टक्कर
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन :नेशनल हाईवे एंबुलेंस 1033 और चाचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर एवं चौकी प्रभारी बुदेल सिंह सिनोरिया मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी की जांच के बाद एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक विकास जैन सामाजिक गतिविधियों में जुटे रहते थे. दुर्घटना की खबर मिलते उनके परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद लोगों से बात करके ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.