मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna : गुना से गायब युवती पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रैस, पुलिस भी हैरान सरहद तक कैसे पहुंची - MLA लक्ष्मण सिंह ने साधा सरकार पर निशाना

मध्यप्रदेश के गुना जिले से 16 अक्टूबर को लापता हुई किशोरी पाकिस्तान की सीमा से बरामद की गई है. 17 वर्षीय किशोरी पाकिस्तान के पास स्थित गांव में मिली. बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी भतीजी बिना बताए कहीं चली गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन की तो युवती की लोकेशन राजस्थान जिले के हनुमानगढ़ गांव की मिली. (MP Guna Teenager missing) (Teenager recovered Pakistan border) (MLA Laxman Singh target)

MP Guna Teenager missing
गुना से गायब किशोरी पाकिस्तान बॉर्डर से बरामद

By

Published : Nov 5, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 6:18 PM IST

गुना।लोकेशन के आधार पर युवती को हनुमानगढ़ में न्यायालय के पास तलाशा गया. जहां से युवती को बरामद किया गया है. पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने चिंता व्यक्त की है. विधायक ने लिखा है कि 16अक्टूबर को गुना से एक और नाबालिग लड़की पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली. बच्चियों का रेप, अपहरण जैसी घिनौनी घटनाएं प्रदेश में क्यों बढ़ रही हैं.

रीवा में 'लव जिहाद' का मामला, 5 नवंबर से युवती लापता, पुलिस के चक्कर काट रही मां

पुलिस जांच जारी :युवती के गायब होने व बरामदगी को लेकर फिलहाल पुलिस में जुटी हुई है कि आखिरकार किशोरी पाकिस्तान बॉर्डर तक कैसे पहुंची. किशोरी को उसकी लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया गया. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच बड़ी गोपनीय तरीके से कर रही है. इस बारे में पुलिस लगातार संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. (MP Guna Teenager missing) (Teenager recovered Pakistan border) (MLA Laxman Singh target)

Last Updated : Nov 5, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details