मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna : गैंगरेप मामले में लापरवाही करने पर तत्कालीन TI को SP ने किया निलंबित - लापरवाही करने पर तत्कालीन TI निलंबित

गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों हुई गैंगरेप की घटना के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी रवि गुप्ता और प्रधान आरक्षक रामकुमार कुशवाह को पुलिस अधीक्षक गुना ने निलंबित कर दिया है. टीआई ने गैंग रेप के मामले में घोर लापरवाही की. पीड़िता के पिता की गुहार पर एसपी ने ये सख्त कदम उठाया. (MP Guna SP suspends TI) (Suspends TI for negligence)

MP Guna SP suspends TI
लापरवाही करने पर तत्कालीन TI को SP ने किया निलंबित

By

Published : Nov 4, 2022, 7:53 PM IST

गुना।गुना जिला कार्यालय पुलिस अधीक्षक के अनुसार थाना चांचौडा निरीक्षक रविकुमार गुप्ता व प्रधान आरक्षक रामकुमार कुशवाह द्वारा हाल ही में एक संगीन मामले में अपराध कायम नहीं किया गया. साथ ही इस अपराध के आरोपी संजय माली के विरूद्ध पूर्व से धारा 376 का प्रकरण दर्ज होने के बावजूद उसे थाना चांचोडा का वाहन चलाने हेतु अनधिकृत रूप से रखा गया. इस प्रकार कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर एसपी ने ये कार्रवाई की.

लापरवाही करने पर तत्कालीन TI को SP ने किया निलंबित

किशोरी ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, विदिशा एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

आरोपियों की संख्या भी बढ़ाई :गैंगरेप पीड़िता के पिता द्वारा थाना प्रभारी रवि गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा ये कार्रवाई की गई है. रेपकांड के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा पीड़िता की शिकायत पर FIR में इजाफा किया जा रहा है. आरोपियों की संख्या 7 से बढ़कर 9 की गई है. (MP Guna SP suspends TI) (Suspends TI for negligence)

ABOUT THE AUTHOR

...view details