गुना।गुना में आयोजित सरपंच-सचिव सम्मेलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सम्मेलन में ग्राम भादौर के सरपंच पुत्र भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा मंच से सांसद केपी यादव को नसीहत दी जा रही है. भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हम लोग नए चुनकर आये हैं. हमसे लोगों की उम्मीद बहुत ज्यादा हैं. इसी बीच सांसद केपी यादव ने युवक को रोकते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है. जिसके बाद युवक ने कहा कि इतनी कम मजदूरी में मजदूरों से सरकारी काम करा पाना मुश्किल होता है.
सरपंच कैसे ईमानदारी से काम करें :सरपंच पुत्र ने कहा कि मजदूरी भी एक महीने बाद मिलती है. आप उम्मीद करते हैं कि सरपंच ईमानदारी से काम करें,ये कैसे संभव है ? युवक भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हो सकता है अधिकारी नेता आपको फीडबैक न दें ,लेकिन एक एक गांव जाकर घरों में लोगों से मिलें. सरपंच सांसद से लेकर विधायक तक को विकास कार्यों के प्रस्ताव देता है, काम के लिए राशि मांगता है. यदि सांसद आप विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराएंगे तो पिछली बार से ज्यादा वोट देकर आपको आसमान पर बैठाएंगे.