गुना।नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कहा है कि राजेन्द्र सलूजा नहीं चाहते कि नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य हों. राजेन्द्र सलूजा विकास के कामों में रोड़ा हैं. बता दें कि दोनों ही नेताओं के बीच लेटर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने सभी पार्षदों को सलाह दी है कि सलूजा के विरोध से बिल्कुल भी भ्रमित न हों. सविता गुप्ता ने राजेन्द्र सलूजा के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए हैं.
कलेक्टर को लिखा पत्र :इधर, राजेन्द्र सलूजा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया का पालन करने की मांग की है. नगरपालिका द्वारा शहर के सभी 37 वार्डों में 96 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत किये गए हैं. सड़कों के डामरीकरण के नाम पर टेंडर जारी किए. टेंडर प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया, ऐसा आरोप पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा द्वारा लगाया गया है.