मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna में नहीं थम रहा मिशनरी स्कूल का विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने शिक्षका की जमानत पर आपत्ति जताई

मिशनरी संस्था क्राइस्ट स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर 7वीं कक्षा के छात्र को सजा दी गई थी. इस मामले में खासा बवाल देखने को मिला था. वहीं अब हिंदूवादी संगठनों ने दोबारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा (Hinduist organizations warning) खोल दिया है. स्कूल की महिला शिक्षिका जसमीना खातून की जमानत अर्जी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई है.

Guna Missionary school controversy
MP Guna में नहीं थम रहा मिशनरी स्कूल का विवाद

By

Published : Nov 16, 2022, 4:30 PM IST

गुना। शिक्षिका जसमीना खातून द्वारा भारत माता की जय बोलने वाले छात्र के साथ बदसलूकी की गई थी. स्कूल प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करते हुए हंगामे की शिकायत की गई थी. हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि क्राइस्ट स्कूल देश में कानून व संविधान के ऊपर नहीं है. इसलिए अनर्गल आरोप न लगाएं और भाषा पर संयम रखें.

MP Guna में नहीं थम रहा मिशनरी स्कूल का विवाद

मिलिट्री की भूमि पर बनी मस्जिद, हिंदूवादी संगठनों ने सरकार से की कार्रवाई की मांग, जिले में धारा 144 लागू

राजस्व विभाग ने की कार्रवाई :हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान में मिशनरी संस्था द्वारा 14 गांव में धर्मांतरण भी कराया जा रहा है. छात्र के परिजनों ने भी अपने बच्चों को क्राइस्ट स्कूल से निकालकर दूसरे स्कूल में भर्ती करा दिया है. राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि से स्कूल का अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई है. राजस्व विभाग ने सरकारी रकबे को सुरक्षित करते हुए नोटिस चिपका दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details