मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Guna गौसेवकों ने पेश की मिसाल, गायों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए खिला रहे औषधि 'हरीला'

By

Published : Jan 11, 2023, 3:09 PM IST

गुना जिले के आरोन में गौसेवकों द्वारा गायों और आवारा मवेशियों को सर्दी से बचाने के लिए अनूठी पहल की गई है. मूक प्राणी अपनी वेदना किससे कहें, इसी को देखते हुए गौशाला के सभी गौभक्तों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निराश्रित, लावारिस गौवंश के लिए औषधियुक्त हरीला (Feeding Harila to cows) का प्रबंध किया है.

MP Guna Gau sevaks set an example
MP Guna गौसेवकों ने पेश की मिसाल

गुना/शिवपुरी ।गौसेवकों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी में जनमानस अपने-अपने घरों में बैठे हैं. वहीं गौ माता कड़कड़ाती सर्दी में सड़कों पर खड़ी हुई है. आवारा मवेशियों को सर्दी से बचाने के लिए कदम उठाना जरूरी है. आप सभी के सहयोग से इस कड़कड़ाती सर्दी में जो मूक आवारा पशु चौक-चौराहे, गली में बैठे हैं. उनको सर्दी से बचाने के लिए हल्दी-सोंठ, सरसों के तेल, पीपर, पीपरा मूर, अजवाइन आदि उपयोग कर गायों के लिए औषधियुक्त हरीला खिलाया गया.

ऐसे बनता है हरीला :हरीला एक औषधि है जो सर्दी में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखती है. औषधीय गुणों के कारण शरीर में विकार भी नहीं होते. आयुर्वेद में हरीला को बेहद अचूक औषधि माना गया है. गौसेवकों द्वारा हरीला बनाकर खुले आसमान के नीचे बैठे मवेशियों को खिलाया जा रहा है. ये प्रक्रिया रोज रात्रि में शुरू होती है. गौसेवक एकत्रित होकर गायों को हरीला खिलाते हैं. वाहन में प्लास्टिक की टंकी में हरीला औषधि को भरकर लाया जाता है. फिर इस औषधि को गायों और अन्य मवेशियों को खिलाया जाता है. आरोन में आवारा मवेशियों की तादाद अधिक है, लेकिन नगरपरिषद द्वारा मवेशियों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. औषधि को ज्यादा से ज्यादा तादाद में बनाने के लिए गौसेवकों ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी लोग हरीला बनाकर गायों को खिलाएं.

MP Guna गौसेवकों ने पेश की मिसाल

शिवपुरी में सेल्समैन से वसूली का आदेश :शिवपुरी जिले में गरीबों का राशन हड़पने वाले सेल्समैन पर लाखों रुपए की वसूली के आदेश हुआ है. वर्ष 2019 में एक राशन की दुकान का सेल्समैन गरीबों को मिलने वाला लाखों रुपए का राशन डकार गया और वर्ष 2023 तक उस सेल्समैन पर कार्रवाई तक न हो सकी और न ही सेल्समैन पर मामला दर्ज किया गया. इसका खुलासा एक शासकीय पत्र में निकलकर सामने आया है. दअरसल, 14 जनवरी और 8 जनवरी 2021 को कोलारस एसडीएम कार्यालय से बदरवास तहसीलदार के नाम पत्र जारी हुए थे. पत्र में बदरवास जनपद की बड़ोखरा गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के तत्कालीन सेल्समैन केशव यादव से राशन न वितरण करने के कारण से तीन लाख से ज्यादा वसूलने के उल्लेख किया गया था.

MP का एक मात्र गौ सेवा संस्थान जहां गौवंश को एडमिट कर किया जाता है इलाज, अब तक 5 हजार गायों को ठीक किया जा चुका है

दो साल बीते, नहीं हो सकी वसूली :दो साल बीत जाने के बाद भी बदरवास तहसीलदार द्वारा बड़ोखरा राशन की दुकान के तत्कालीन सेल्समैन केशव यादव से राशि वसूली नहीं की गई. इसी संदर्भ में कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव ने बदरवास तहसीलदार को एक पत्र लिखकर तलब किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा उक्त जारी आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. उक्त सेल्समैन पर तत्काल वसूली कर एसडीएम कार्यालय को अवगत कराएं. बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है एसडीएम कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है. उक्त सेल्समैन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details