गुना।जिले में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद अब ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सोमवार रात ओलावृष्टि के कारण जिले के 15 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. ओलों की सफेद चादर ने खेतों को ढंक लिया. फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. कई गांवों में गेहूं, चना, सरसों की फसलें खेत में कटी पड़ी थी लेकिन अब ये फसलें खेत में सडे़ंगी.
धनिया की फसल पूरी तरह बर्बाद :ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की फसल को पहुंचा है. धनिया लगभग बर्बाद होने की कगार पर है. बता दें कि गुना जिले में धनिया की खासी पैदावार होती है. गुना का धनिया कारोबार पूरे देश में है. गुना से विदेशों तक धनिया की सप्लाई होती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर तक धनिया की ट्रेडिंग होती है. अब धनिया फसल को नुकसान पहुंचने से इसके भाव बढ़ने की संभावना है. जिले के म्याना और आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ गई है. बारिश के बाद ओलावृष्टि ने गाजीपुर और पूनमखेड़ी के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.