गुना। जिले के चर्चित आत्माराम पारधी हत्याकांड केस में फरार 30 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर रघुराज तोमर उर्फ रघु रोकड़ा के पैतृक निवास मुरैना के ग्राम धीरबल का पुरा में सीआईडी ने दबिश दी. इस दौरान आरोपी के न मिलने से उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया गया. CID के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. एसआईटी ने मुरैना पहुंचकर आरोपी रघु के संभावित ठिकानों पर तलाश की है.
घर पर नोटिस चस्पा :आरोपी के न मिलने पर अंबाह तहसील, थाना, पंचायत कार्यालय और आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस दौरान पता चला है कि आरोपी रघु रोकड़ा के विरुद्ध मुरैना जिले के अंबाह, पोरसा, सिहोनिया, नगरा तथा ग्वालियर के बहोड़ापुर और राजस्थान के सेंपऊ थाने में चोरी, लूट, डकैती, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि रघु रोकड़ा फरार हत्यारोपी और निलंबित एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ का राइट हैंड है. फरार होने तक वह रामवीर के रूठियाई स्थित फार्म हाउस पर रह रहा था.