गुना।राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आदिवासियों से संवाद स्थापित कर सिकल सेल एनीमिया को लेकर बातचीत की. जिले के ग्राम पंचायत मोहनपुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया. राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के भाषण से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने संबोधित किया. इसके बाद भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा कि मध्यप्रदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है.
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी के बच्चों से बात की :इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए मंच से भाषण दिया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों में जागरूकता की कमी होती है. आदिवासियों के बीच सिकल सेल एनीमिया की बीमारी ज्यादा स्तर में पाई जाती है. आरोग्य केंद्र के डॉक्टर्स को आदिवासियों के बीच सिकल सेल एनीमिया की गहन जांच करनी चाहिए. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आंगनबाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चों से भी संवाद किया.