मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna : बदहाल सड़कें देखकर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पल त्यागी, बोले - नंगे पैर चलूंगा तो जनता का दर्द समझूंगा - नंगे पैर चलूंगा तो जनता का दर्द समझूंगा

गुना जिला जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister pradumn singh tomar) ने चप्पलें त्याग दी हैं. मंत्री का कहना है कि जनता की तकलीफ को नजदीकी से समझने के लिए ये कदम उठाया है. मंत्री तोमर का कहना है कि सड़कों की हालत खराब है. इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने गुना के नगरपालिका के सीएमओ को जमकर फटकार लगाई. वहीं, मंत्री का तोमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चप्पल पहने दिख रहे हैं.(Minister Pradumn Tomar renounced slippers) (MP Guna Bad condition roads) (Minister angry Guna CMO)

Minister Pradumn Tomar renounced slippers
गुना में बदहाल सड़कें देखकर प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने चप्पल त्यागी

By

Published : Nov 2, 2022, 12:37 PM IST

गुना।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने सरकारी वाहन से गुना पहुंचे. कलेक्टर व एसपी ने जब मंत्री को नंगे पैरे देखा तो वे हैरान रह गए. दरअसल, ऊर्जा मंत्री ने खराब सड़कों के सुधार के लिए चप्पलों को त्याग दिया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि नगर सरकार अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर रही है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई के लिए बजट आवंटित किया गया है. खराब सड़कों से जनता परेशान हो रही है. सड़क सुधार में विलंब होने के कारण जनता को तकलीफ हो रही है.

गुना में बदहाल सड़कें देखकर प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने चप्पल त्यागी

नंगे पैर सड़क पर चलूंगा तो कंकड़ चुभेंगे :मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि कंकड़- गिट्टी चुभने का एहसास होगा तो ज्यादा अच्छी तरह से सरकारी अधिकारियों से काम करवा पाऊंगा. जो काम तीन महीने में होता है, उसे दो महीने में करा पाऊंगा. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता को अपना भगवान बताया. भगवान का कष्ट दूर करने के लिए ही चप्पलें त्यागी हैं. मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें आलोचनाओं की परवाह नहीं है. विपक्ष उन्हें लेकर क्या बयान देता है, इससे फर्क नहीं पड़ता.

अलग कार्यशैली से चर्चा में रहते हैं मंत्री तोमर : बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुना पहुंचकर बदहाल सड़कों का निरीक्षण किया. सड़क सुधार के लिए नगरपालिका CMO इशांक धाकड़ को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए. मंत्री ने कोचिंग क्लास पहुंचकर छात्राओं से चर्चा की. गुना में महिला सुरक्षा के संबंध में छात्राओं को सजग रहने की अपील भी की. गुना में छात्रा के साथ घटित गैंगरेप की घटना के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. परिवार को आश्वासन देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा उन्होंने दिलाया.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की चप्पल पहने तस्वीर वायरल :जनता के दर्द को समझने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पलें पहनना छोड़ दी. लेकिन ऊर्जा मंत्री की एक ऐसी भी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पैरों में सफेद चप्पल पहने हुए नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला कि फोटो गुना जिले की है. जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नंगे पैर भ्रमण किया. जिला अस्पताल से लेकर खराब सड़कों पर भी मंत्री नंगे पैर दिखाई दिए. लेकिन स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले जब पुलिस ऑफिसर्स मेस में आराम करने पहुंचे तो वहां भाजपा सांसद केपी यादव और विधायक गोपीलाल जाटव भी पहुंचे. इसी बीच कमरे के अंदर मंत्री जी ने चप्पलें पहन लीं.

गुना में बदहाल सड़कें देखकर प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने चप्पल त्यागी

Face to Face- बिजली संकट पर बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, जानिए कैसे अन्य प्रदेशों से बेहतर है मध्यप्रदेश

कांग्रेस ने तंज कसा :ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सिर्फ नौटंकीबाज नेता हैं. उनकी हालत ऐसी हो गई है कि कोई भी अधिकारी उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. अपने ही विधानसभा में सड़कें नहीं बनवा पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने जनता को गुमराह करने के लिए चप्पले छोड़ दी हैं. लेकिन यह जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. जनता को दिखाने के लिए कैमरे के सामने चप्पल छोड़ते हैं और अंदर चप्पल पहन रहे. (Minister Pradumn Tomar renounced slippers) (MP Guna Bad condition roads) (Minister angry Guna CMO)

ABOUT THE AUTHOR

...view details