मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cricket Politics: सिंधिया के शॉट पर जयवर्धन ने ली चुटकी, बोले- उनके जाने से भाजपा के पुराने नेता घायल - Guna News in hhindi

एमपी में क्रिकेट पर राजनीति शुरु हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के शॉट से रीवा में घायल हुए भाजपा नेता को लेकर जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया है.

MP Cricket Politics
गुना जयवर्धन सिंह

By

Published : Feb 17, 2023, 2:25 PM IST

सिंधिया के शॉट पर जयवर्धन ने ली चुटकी

गुना।रीवा में भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया की बल्लेबाजी से भाजपा के एक नेता घायल हो गए. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने चुटकी ली है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया के शॉट से भाजपा नेता घायल हो गया ठीक उसी तरह सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद पार्टी के पुराने नेता घायल हो गए हैं.

सिंधिया के शॉट पर जयवर्धन ने ली चुटकी

सिंधिया पर किया कटाक्ष:जयवर्धन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, जिसे चोट लगी है. भगवान उसे जल्द ठीक करें, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण राजनीति में भी भाजपा घायल हो गई है. जयवर्धन सिंह ने BJP सांसद के पी यादव को लेकर भी बयान दिया है.जयवर्धन सिंह ने भाजपा सांसद का पक्ष लेते हुए कहा कि शिलापट्टिका से किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि का नाम हटाना ठीक बात नहीं है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को BJP सांसद के पी यादव से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, सिंधिया परिवार और राघोगढ़ परिवार के बीच ये अदावत पुरानी है. फिर चाहे दिग्विजय सिंह हों या उनके पुत्र जयवर्धन सिंह या उनके भाई लक्ष्मण सिंह कोई भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जवाबी हमला करना से नहीं चूकता.

Rewa Stadium: सिंधिया की शॉट से भाजपा नेता का सिर फटा, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

गेंद कैच करने में हुई थी चूक:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे थे. लोकार्पण के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. तत्काल बल्ला मंगवाया गया. सिंधिया बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय वहां मौजूद सभी लोग उन्हें घेरकर खड़े थे.केंद्रीय मंत्री ने जब शॉट मारा तो भाजपा के एक नेता के सिर पर चोट लग गई. बताया गया कि, जब सिंधिया ने शॉट मारा तो भाजपा नेता ने गेंद को कैच करने से चूक गया था और गेंद उसके सिर पर जा लगी. भाजपा नेता विकास मिश्रा का इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में जारी है. इस घटना के बाद खेल रोक दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details