गुना।हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक बार फिर उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दी है. (Lakshman singh advised to Scindia) लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, किसानों को आगे रखते हुए सत्ताधारी दल की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं, बता दें कि कल प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि, "LER का ध्यान रखिएगा. यानि Learn, Earn And Do Return."
किसानों की भूमि लौटाओ:चाचौडा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा है कि " सिंधिया जी के बयान 'learn, earn, but return' LER, में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है. अर्थार्थ,"सीखो, कमाओ, परंतु उद्योग नहीं लगाओ तो किसानों की महंगी भूमि लौटाओ. "learn, earn, otherwise return."हालांकि अभी तक लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर भाजपा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.