मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP incharge मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को क्यों कहा विभीषण, BJP कार्यकर्ताओं ने क्यों लगाए ठहाके - BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए ठहाके

क्या बीजेपी में सिंधिया गुट के नेताओं की आस्था अब भी संदिग्ध है. ये सवाल उठा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (MP BJP incharge Muralidhar Rao) के गुना जिले में हुए पार्टी संगठन के एक कार्यक्रम में. सिंधिया समर्थक मंत्रियों को दिए गए संबोधन के बाद जब उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्रियों की मौजूदगी में उनका नाम लेते हुए उन्हें ना सिर्फ विभीषण कहा बल्कि ताकीद करके पूछा भी कि विभीषण पार्टी में आ गए हैं ना. मंच पर सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और प्रदुम्न सिंह तोमर बैठे थे. सोशल मीडिया पर पी मुरली धर राव का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

MP BJP incharge Muralidhar Rao
मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को क्यों कहा विभीषण

By

Published : Nov 19, 2022, 4:02 PM IST

भोपाल।बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरली धर राव ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि विभीषण सब बाहर आ गए. फिर कहां आ गए हैं. फिर कहा कि प्रदुम्न सिंह तोमर हैं, महेन्द्र सिंह सिसौदिया हैं. इस पर मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बीच में कहा भी कि हम तो रामजी के सेवक हैं. लेकिन मुरलीधऱ राव ने फिर दोहराया कि सब विभीषण आ गये हैं. अब वहां बचा क्या है.

मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को क्यों कहा विभीषण

कांग्रेस ने कसा का तंज :इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने एमपी सरकार के दो मंत्रियों को उनकी मौजूदगी में एक समारोह में विभीषण बताया है और बीजेपी ने उन विभीषणों को ताकीद करते हुए ताली बजाई, इसे क्या माना जाए.

MP Municipal Elections चुनाव में हार के बाद गद्दारों के खिलाफ सक्रिय हुई महिला नेत्री, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से की शिकायत

मुरलीधर राव ने पहले भी दिए हैं विवादित बयान :इसके पहले प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कार्यकर्ताओँ को नसीहत देते हुए कहा था कि पोस्टर होर्डिंग लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा. बल्कि इससे दशानन यानि रावण की छवि ही नजर आती है. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पी मुरलीधर राव ने अपने पार्टी में नेताओँ को नालायक की उपमा भी दे चुके हैं. मुरलीधर राव ने ब्राह्मण बनियों को लेकर भी बयान दिया था और कहा था वो मेरी जेब में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details