भोपाल।बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरली धर राव ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि विभीषण सब बाहर आ गए. फिर कहां आ गए हैं. फिर कहा कि प्रदुम्न सिंह तोमर हैं, महेन्द्र सिंह सिसौदिया हैं. इस पर मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बीच में कहा भी कि हम तो रामजी के सेवक हैं. लेकिन मुरलीधऱ राव ने फिर दोहराया कि सब विभीषण आ गये हैं. अब वहां बचा क्या है.
कांग्रेस ने कसा का तंज :इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने एमपी सरकार के दो मंत्रियों को उनकी मौजूदगी में एक समारोह में विभीषण बताया है और बीजेपी ने उन विभीषणों को ताकीद करते हुए ताली बजाई, इसे क्या माना जाए.