गुना।जिले का मानस भवन मध्यप्रदेश में नंबर 1 है. गुना की सामाजिक संस्था मानस भवन संचालन समिति के मंत्री अब सुनील शुभम होंगे. वह निर्विरोध मंत्री चुने गए हैं. सुनील शुभम सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं. उन्हें सिंधिया के भरोसेमंदों में गिना जाता है, उन्होंने कई सामाजिक क्लबों में भी काम किया है. (mp best manas bhawan) (manas bhawan in guna)
गुना मानस भवन के सदस्य दिग्विजय सिंह मानस भवन कब हुआ था स्थापित:मध्यप्रदेश के 20 जिलों में मानस भवन स्थापित किये गए थे, लेकिन गुना का मानस भवन अपने आप में खास है. मानस भवन संचालन के लिए सन 1972 में समिति गठित की गई थी. मानस भवन निर्माण एवं संचालन समिति के गठन के बाद भवन का निर्माण कराया गया था. इस समिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रतनलाल लाहोटी, शिवचरण गर्ग भी पदाधिकारी रहे. इस समिति का जब गठन किया गया था उस वक्त माधवराव सिंधिया और दिग्विजय सिंह को संरक्षक सदस्य बनाया गया था.
गुना मानस भवन सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मानस भवन समिति के चुनाव खत्म:वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मानस भवन समिति के संरक्षक सदस्य हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह राजनीति में एक दूसरे के परस्पर विरोधी हैं, लेकिन मानस भवन समिति के संरक्षक सदस्य पद पर दोनों की जुगलबंदी है. जिले का कलेक्टर समिति का पदेन अध्यक्ष रहता है. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके राजनेता भी समिति के सदस्य हैं. 22 वर्षों बाद मानस भवन समिति के चुनाव भी सम्पन्न हुए हैं. जिसमें उपाध्यक्ष निकलंक जैन, मंत्री सुनील तायल, उप मंत्री दिनेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप तायल को चुना गया है. (guna manas bhawan member digvijay singh)
गुना में एमपी बेस्ट मानस भवन मानस भवन में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों को दी गईं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
मानस भवन को होता है अच्छा रिवेन्यू प्राप्त:मानस भवन गुना के हृदय स्थल पर बना हुआ है, जिसमें महापुरुष तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित है. भवन के चारों ओर 20 संस्थान हैं, जिनके माध्यम से मानस भवन को अच्छा खासा रिवेन्यू भी प्राप्त होता है. भवन के अंदर धार्मिक और सामाजिक कार्य संचालित होते हैं जिसका खर्च आम व्यक्ति भी वहन कर सकता है. मानस भवन आमजन के लिए बेहद उपयोगी स्थल है. (guna manas bhawan member jyotiraditya scindia)