मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna : ATS ने PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की, शाहीन बाग कनेक्शन की जांच - गुना में PFI कार्यकर्ता गिरफ्तार

पीएफआई PFI की गतिविधियों को लेकर देशभर में NIA के छापे चल रहे हैं. इन्हीं मामलों को लेकर अब मध्यप्रदेश में ATS ने भी छापेमारी शुरू कर दी है. गुना में भी ATS की टीम ने PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. ATS ने मोहसिन कुरेशी नाम के युवक से पूछताछ करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं. PFI raids in mp, NIA action PFI Leaders, ATS arrested, Interrogated PFI worker, ATS in Guna, probe Shaheen Bagh connection, PFI worker arrested in Guna

ATS arrested interrogated PFI worker in Guna
ATS ने PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की

By

Published : Sep 27, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 4:49 PM IST

गुना।शहर के घोसीपुरा इलाके के निवासी मोहसिन कुरेशी को कैंट थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी कैंट थाने पहुंचकर मोहसिन कुरेशी से पूछताछ की है. सूत्र बताते हैं कि ATS की टीम ने मोहसिन कुरेशी से आपत्तिजनक दस्तावेजों के सम्बंध में भी जानकारी जुटाई है. मोहसिन कुरेशी का कनेक्शन शाहीन बाग से भी जुड़ा बताया जा रहा है.

कुछ और लोगों से हो सकती है पूछताछ :एटीएस इस मामले को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है. बता दें कि गुना समेत मध्यप्रदेश के 8 जिलों में एक साथ ATS की टीम ने छापेमारी की है. इस मामले में भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव ने मांग की है कि देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पड़ोसी मुल्क भारत को कमजोर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देशविरोधी ताकतें कमजोर हुई हैं.

NIA Raids: एमपी दंगों में PFI लीडर्स का हाथ! आज देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की, MP से 21 संदिग्ध हिरासत में

MP से 21 संदिग्ध हिरासत में :एनआईए के साथ मिलकर एमपी एसटीएफ ने पीएफआई के ठिकानों पर एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, भोपाल से एक आरोपी को पकड़ा गया है. पकड़े गए इन लोगों को एनआईए आज भोपाल कोर्ट में पेश करेगी, मध्यप्रदेश में एसटीएफ ने भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा में भी छापामार कार्रवाई की. पिछले दिनों की गई कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी के बाद मिली लीड पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि इसमें जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. पुलिस इनकी जांच कर रही है. PFI raids in mp, NIA action PFI Leaders, ATS arrested, Interrogated PFI worker, ATS in Guna, probe Shaheen Bagh connection

Last Updated : Sep 27, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details