मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर मां ने लगाई SP से गुहार, ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप - मृतिका की मां ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

जिले में एक गर्भवती नवविवाहिता की मौत पर उसके परिजनों ने SP ऑफिस में जाकर ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका की मां ने बताया कि उसकी बेटी प्रेग्नेंट थी, जिसके साथ उसका पति मारपीट करता था.

Mother pleaded for help
मां ने लगाई मदद की गुहार

By

Published : Jul 1, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 9:39 PM IST

गुना । जिले के मधुसूदनगढ़ थाना अंतर्गत एक गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामले में महिला के परिजनों ने बुधवार को SP ऑफिस पहुंचकर जांच की मदद की गुहार लगाई है. इस दौरान मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. दरअसल मधुसूदनगढ़ थाना अंतर्गत भोपाल रोड पर मृतिका पूजा बाई का शव सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था.

मां ने लगाई मदद की गुहार

ससुरालवालों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, देर रात तक कार्रवाई चलती रही, जिसके चलते सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. मंगलवार को सुबह जब शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तो यहां मृतिका की मां आशा साहू ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए अर्थी पर लेट गई. मृतिका के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब एक साल पहले हुई थी.

मृतिका की मां ने बताया कि उसे चार माह का गर्भ था, बेटी ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतिका के पति का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था और वह पत्नी से मारपीट करता था. आशा का कहना है कि मारपीट से उसकी बेटी की मौत हो गई, जिसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details