गुना।देशभर में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुना जिले में भी बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पिछले एक सप्ताह में 30 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है.
जिले में अब तक 30 से ज्यादा कौओं की मौत, पशु विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है, गुना जिले में भी लगभग 30 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है. मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
दरअसल, जिले की उर्वरक नगरी एनएफएल में पिछले सप्ताह 27 कौओं की मौत हो गई थी. इसके बाद आज भी 4 से 5 कौए मृत अवस्था में मिले हैं. विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि कौओं की मौत फ्लू से हुई है या अन्य किसी कारण से.
हालांकि, विभाग ने दावा किया है कि जिले में कौओं के अलावा अन्य किसी पक्षी की मौत का मामला सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा नजर मुर्गे और मुर्गियों पर रखी जा रही है. बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, कि लोग चिकन को कम से कम 70 डिग्री सेंटीग्रेड पर पकाकर खाएं. पक्षियों में सामने आ रही बीमारी और मौत की जानकारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग के अमले को अलर्ट मोड पर रखा गया है.