गुना।राघौगढ़ किले की ओर से ग्वालियर महल पर बयानों के जरिए हमला जारी है. इस बार चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मोर्चा संभाला है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने गुना को ग्वालियर यूनाइटेड नेशनल आर्मी कहने पर आपत्ति दर्ज कराई है. लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि गुना के नाम को ग्वालियर से जोड़ना गलत है.
सियासत में आया उबाल
गुनिया नदी किनारे बसे होने की वजह से इस शहर को गुना कहा गया, लेकिन कुछ लोग चमचागिरी की हदों को पार कर रहे हैं और इसे ग्वालियर महल से जोड़ते हुए 'ग्वालियर यूनाइटेड नेशन आर्मी' कह रहे हैं. विधायक के इस ट्वीट के बाद सियासत में उबाल आना तय माना जा रहा है.