मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MLA Laxman Singh हुड हुड दबंग स्टाइल ट्रैक्टर से लक्ष्मण सिंह चे किया बाढ़ का दौरा, लगाई सेल्समैन की क्लास - चाचौड़ा के बाढ़ग्रस्त गांवों में विधायक

गुना जिले के चाचौड़ा में बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है. बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरे करने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह खुद ट्रैक्टर चलाकर गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर नकुसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं पर बात की. उन्हें बताया गया कि राशन वितरण में धांधली की जा रही है. इस पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरपंच व सचिव को समझाइश दी. इसके साथ ही सेल्समैन को जमकर फटकार लगाई. MLA Laxman Singh in Villages, Flood hit villages Chachoda, MLA Laxman Angry on salesman

Flood hit villages Chachoda
विधायक लक्ष्मण सिंह पहुंचे बाढ़ग्रस्त गांवों में

By

Published : Aug 26, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 1:24 PM IST

गुना।चाचौड़ा के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. लक्ष्मण सिंह कच्चे रास्तों पर ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीण इलाकों में पहुंचे. बाढ़ से हुई तबाही का जायज़ा लेने पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन को फटकार लगाई. लक्ष्मण ने सेल्समैन को कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन द्वारा राशन का स्टॉक किया जा रहा है लेकिन हितग्राहियों को राशन वितरण करने में लापरवाही बरती जा रही है.

लक्ष्मण सिंह पहुंचे चाचौड़ा

विधायक ने चौपाल लगाई :विधायक लक्ष्मण ने गांव में चौपाल लगाकर सरपंच को चेतावनी देते हुए कह दिया कि यदि गांव में राशन वितरण नहीं किया जाता तो धारा 40 के अंतर्गत सरपंच को पद से बर्खास्त कराया जाएगा. विधायक ने कहा कि राशन बंटवाना सरपंच और सचिव का काम है, न कि विधायक का. विधायक लक्ष्मण सिंह ने फोन पर प्रशासनिक अधिकारियों को हालातों से रूबरू कराया. लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.

Chambal River Flood मुरैना में सेना ने संभाला मोर्चा, 100 से ज्यादा गांव में रेस्कयू कर लोगों को निकाला बाहर

कई गांव जलमग्न :चाचौड़ा क्षेत्र से गुजरने वाली पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद कई गांव जलमग्न हो गए हैं. आफत की बारिश के चलते अच्छी खासी तबाही भी देखने मिल रही है. जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. क्षतिग्रस्त, मकान व फसल नुकसान को लेकर सर्वे शुरू किया गया है. MLA Laxman Singh in Villages, Flood hit villages Chachoda, MLA Laxman Angry on salesman

Last Updated : Aug 26, 2022, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details