गुना।चाचौड़ा के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. लक्ष्मण सिंह कच्चे रास्तों पर ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीण इलाकों में पहुंचे. बाढ़ से हुई तबाही का जायज़ा लेने पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन को फटकार लगाई. लक्ष्मण ने सेल्समैन को कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन द्वारा राशन का स्टॉक किया जा रहा है लेकिन हितग्राहियों को राशन वितरण करने में लापरवाही बरती जा रही है.
विधायक ने चौपाल लगाई :विधायक लक्ष्मण ने गांव में चौपाल लगाकर सरपंच को चेतावनी देते हुए कह दिया कि यदि गांव में राशन वितरण नहीं किया जाता तो धारा 40 के अंतर्गत सरपंच को पद से बर्खास्त कराया जाएगा. विधायक ने कहा कि राशन बंटवाना सरपंच और सचिव का काम है, न कि विधायक का. विधायक लक्ष्मण सिंह ने फोन पर प्रशासनिक अधिकारियों को हालातों से रूबरू कराया. लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं.