मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की लाइन देखकर खुद पर्ची बांटने बैठे विधायक लक्ष्मण सिंह

गुना के चांचौड़ा में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह मैदान पर उतरे, जहां उन्होंने खुद खाद वितरण व्यवस्था का मोर्चा संभाला और साथ ही सोसायटी के अधिकारियों को एक की बजाय 4 खिड़कियों से खाद बंटवाने के निर्देश भी दिए.

Guna news , विधायक लक्ष्मण सिंह,  चांचौडा क्षेत्र , खाद की कालाबाजारी , MLA Laxman Singh,  गुना न्यूज
यूरिया की लाइन देखकर खुद पर्ची बांटने बैठे विधायक लक्ष्मण सिंह

By

Published : Dec 7, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 6:45 PM IST

गुना।जिले के चांचौड़ा में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह खुद मैदान पर उतर आए, शनिवार को अचानक खाद वितरण केंन्द्र पहुंचे और न केवल अपनी मौजूदगी में किसानों को खाद वितरण कराया, बल्कि खुद किसानों को पर्चियां भी बांटी और साथ ही उन्होंने लाइन में लगकर किसानों से चर्चा की, जिसके बाद खाद वितरण व्यवस्था का मोर्चा संभाला.

खुद पर्ची बांटने बैठे विधायक लक्ष्मण सिंह

विधायक के अंदाज के किसान खुश
विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोसायटी अधिकारियों को एक की बजाय चार खिड़कियों से खाद बंटवाने के निर्देश दिए और खुद भी एक खिड़की पर बैठकर किसानों को खाद वितरित किया. जहां विधायक के इस अंदाज को देखने के बाद किसान खुश नजर आए, वहीं खाद वितरण से जुडे़ अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां भी उड़ती नजर आई.

Last Updated : Dec 7, 2019, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details