गुना। मध्यप्रदेश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाथरस की घटना ने जहां देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं पिछले दिनों प्रदेश के कुछ जिलों से रेप की घटनाएं सामने आईं हैं. बुधवार को गुना में भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. ये पूरा मामला बिलौनिया गांव का है, जहां एक नाबालिग बालिका के साथ मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रेप किया गया. 18 घंटे बीत जाने का बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें:मनुआभान टेकरी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले की जांच करेगा CBI, परिजनों को न्याय मिलने की बढ़ी उम्मीद
वारदात को गांव के ही एक व्यक्ति ने अंजाम दिया है. आरोपी नाबालिग के घर में घुसा और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. पीड़िता ने घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.