गुना।हेलो... मंत्री सिसोदिया बोल रहा हूं, कंट्रोल रूम इमरजेंसी केस है, खाली बेड कहा हैं? इस पर कंट्रोल रूम ऑपरेटर से तत्काल जबाव मिला और पूरी व्यवस्था की जानकारी दी. यह चर्चा रात करीब 12 बजे की थी. पूरी जानकारी मिलने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले में कोरोना माहमारी के बीच अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं और निगरानी पर प्रशासन के प्रति संतोष व्यक्त किया है. मंत्री सिसोदिया ने यह बात कोविड महामारी के दौरान जिले में किए जा रहे उपचार और बचाव कार्य की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बताई.
- किसानों के लिए भी की गई व्यवस्था
बैठक में प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए. गांव के लोग शहर में न आएं, इसके लिए गेहूं खरीदी के 74 केंद्र खुले हैं. इसके अलावा मंडी में भीड़ न हो इसके लिए एक ट्रैक्टर पर दो व्यक्तियों के आने की अनुमति दिए जाने पर विचार किया है.
- सख्ती से हो कोरोना गाइडलाइन का पालन
मंत्री सिसोदिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ आने वाली भीड़ से कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पलंगों की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और कोरोना कर्फ्यू आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.