गुना।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना के गोकुल सिंह चौक के 220KV पीटी सब स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने सब स्टेशन निर्माण का निरीक्षण किया, और वहां पाई गई कमियों को लेकर कहा की 'जो कमियां होंगी उन्हें सुधारा जाएगा. मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.' विद्युत दरों को बढ़ाने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि इसमें निर्णय उन्हें खुद नहीं करना है जो विद्युत कंपनियां हैं अपने दर निर्धारण के आधार पर नियामक आयोग को रिपोर्ट करेंगे, और जो नियामक आयोग तय करेगा उसका क्रियान्वयन सरकार करेगी.'
आगे उन्होंने कहा कि 'मेरा संकल्प है आम उपभोक्ता को पूरी बिजली मिले, रीडिंग का बिल मिले. ट्रिपिंग ना हो किसान को पूरे 10 घंटे बिजली मिले, बिजली कटौती अनावश्यक ना की जाए. यह सब काम धरातल पर हो या हमारी प्राथमिकता है.'