गुना।मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने गृह जिले गुना का प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल को बनाए जाने की इच्छा जताई है. खास बात यह है पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने यह बयान अपने ही विधानसभा क्षेत्र बमोरी के ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है. इस मौके पर पशु पालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल और उनके भांजे राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी मौके पर मौजूद थे.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान, प्रेम सिंह पटेल को बनाया जाए गुना जिले का प्रभारी मंत्री - Minister Mahendra Singh Sisodia
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने गृह जिले गुना का प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल को बनाए जाने की बात कही है. ये बयान उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र बमोरी के ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.
![मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान, प्रेम सिंह पटेल को बनाया जाए गुना जिले का प्रभारी मंत्री Guna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9873998-thumbnail-3x2-img.jpg)
दरअसल पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल सोमवार को गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं. बमोरी से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी प्रेम सिंह पटेल के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. दोनों ही नेता बमोरी के ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित एक कार्यक्रम में एक दूसरे की जमकर तारीफ करते दिखे.
इस दौरान सिसोदिया ने जहां प्रेम सिंह पटेल को गुना जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने की बात कही, तो पटेल और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि बमोरी को सिसोदिया जैसा नेता हमेशा मिलना चाहिए. सिसोदिया की वाकपटुता और मिलनसार छवि की भी सोलंकी और पटेल ने जमकर तारीफ की.
TAGGED:
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया