गुना। राजगढ़ जिले में भाजपा नेता अमित शर्मा को जिला बदर का नोटिस मिलने से हतोत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पंचायत राज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ में जनसंपर्क, रोड शो करने पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के अधिकारियों को चेतावनी दी कि, अगर भाजपा की सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ, तो उनकी खैर नहीं है. सिसोदिया हाल ही में बमोरी विधानसभा उपचुनाव में 50 हजार से भी अधिक अंतर से जीते हैं. इससे उत्साहित मंत्री ने अपनी विधानसभा के बाद दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के गृह क्षेत्र राघौगढ़ में हुंकार भरी.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ, तो अधिकारियों की खैर नहीं- महेंद्र सिंह सिसोदिया
राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रुठियाई कस्बे में जनसभा को संबोधित करते रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. सिसोदिया ने जिले के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि, अगर भाजपा की सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ, तो उनकी खैर नहीं है.
राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रुठियाई कस्बे में जनसभा को संबोधित कर रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया स्वागत और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए नारों से जोश में आ गए. सिसोदिया ने कहा कि, भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है. यदि इनमें से एक के साथ भी अन्याय हुआ, तो अधिकारियों की खैर नहीं. उन्होंने अपने साथ विधायक ममता मीना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम जोड़ दिया. बता दें कि, पंचायत मंत्री सिसोदिया का राघौगढ़ दौरा चर्चाओं में है. अब तक भाजपा के किसी भी नेता ने चुनाव जीतने के बाद इस तरह का जनसंपर्क राघौगढ़ विधानसभा में नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाली इस विधानसभा में फिलहाल उनके बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं और कांग्रेस सरकार में नगरीय निकाय मंत्री रह चुके हैं.
दिग्गी के गढ़ में सिंधिया समर्थक मंत्री
राघौगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने सिसोदिया पहुंचे थे. हालांकि इस दौरे को सिंधिया-दिग्विजय की प्रतिद्वंदिता से जोड़कर देखा जा रहा है. महेंद्र सिंह सिसोदिया राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार माने जाते हैं. चर्चा है कि, सिंधिया के इशारे पर सिसोदिया दिग्गी के गढ़ में भाजपा को मजबूत बनाने में लगे हैं, ताकि दिग्विजय सिंह के लिए सबसे आसान रहने वाली विधानसभा राघौगढ़ ही चुनौती बन जाए. इसी विधानसभा क्षेत्र से लगे चांचौड़ा का प्रतिनिधित्व दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं. यहां से भाजपा नेता ममता मीणा विधायक रह चुकी हैं और लक्ष्मण सिंह का प्रभाव कम करने के उद्देश्य से इन दिनों महेंद्र सिंह सिसोदिया का जबर्दस्त समर्थन कर रही हैं. ममता मीणा ने बमौरी उपचुनाव के दौरान सिसोदिया के लिए जमकर प्रचार किया था.