गुना। प्रदेश की कमलनाथ सरकार गांव-गांव जाकर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने भी रेहपुरा गांव में लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपना था कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो आम लोगों की समस्याओं को खत्म करे और उनका वह सपना पूरा हो रहा है.
कमलनाथ के मंत्री का बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के सपने को पूरा कर रही हमारी सरकार
कमलनाथ सरकार में श्रममंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रेहपुरा गांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपना था कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो सबके लिए काम करे आज हम उनके उस सपने को पूरा कर रहे हैं.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपना था. कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो सभी के हक लिए काम करे. आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनके सपने को पूरा कर रही है. हमारी सरकार गरीबों की समस्याओं को खत्म कर रही और हर वर्ग को सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है.
रेहपुरा गांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री सिसौदिया ने आम लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कलेक्टर भास्कर लक्षाकार को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. कार्यक्रम में पहुंचे श्रम मंत्री के साथ जिला प्रशासन को देखकर लोगों में अपनी समस्याएं सुनाने की होड लग गई, जिसके चलते कार्यक्रम में अफरा-तफरी वाले हालात भी पैदा हो गए.