गुना। मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी सांसद केपी यादव और कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आमने-आमने आ चुके हैं. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि खिसायी बिल्ली खंभा नोच रही है. सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद में दम ही नहीं है कि गुना में मेडिकल कॉलेज खुलवा सकें, क्योंकि विकास कार्य ईमानदारी और सच्चाई से होते हैं. इसके लिए मन में उमंग और दिल में हौसला होना चाहिए.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का केपी यादव पर पलटवार, कहा- उनमें मेडिकल कॉलेज खुलवाने की हिम्मत नहीं - BJP MP KP Yadav
गुना और शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी सांसद केपी यादव और प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री खुलकर आमने-सामने आ चुके हैं.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने केपी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार पर गुना के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. केपी यादव ने कहा था कि गुना को मेडिकल कॉलेज मे मिल गया था, लेकिन सरकार ने जवाब भेजा कि गुना में पहले से कॉलेज है, जबकि यहां का प्राइवेट कॉलेज भी अब बंद हो चुका है.
बीते दिन गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव ने लिफ्ट का भूमिपूजन और 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया था. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन राज्य शासन ने गलत जानकारी भेज दी है. इस बयान पर आज कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री ने पटलवार किया है.