गुना। ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया विकास कार्यों को लेकर कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में दिखाई दे रहे हैं. गुना जिले की पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ की मुख्य सड़क को स्वीकृत कराने के लिए सिसोदिया ने नियम और कानून तोड़ने की भी इजाजत अफसरों को दे दी. इस बात की पुष्टि खुद मंत्री सिसोदिया ने की.
मंत्री सिसोदिया बोले-नियम तोड़ो, कानून तोड़ो !
बजरंगगढ़ की मुख्य सड़क का भूमि पूजन करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बजरंगढ़ पहुंचे. पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क बनवाने के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं किया. पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें बजट नहीं होने की लाचारी बताई. मंत्री जी ने खुद बताया कि मैंने साफ कह दिया, सड़क तो चाहिए किसी भी कीमत पर. चाहे नियम तोड़े, कानून तोड़ो. तब जाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 9 करोड़ रुपए की लागत से ये सड़क स्वीकृत हुई है.