मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की 'दबंगई' - क्या बोले मंत्री महेन्द्र सिंह

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कानून और नियम तोड़ने से कोई परहेज नहीं. ये बात उन्होंने खुद कही है. बजरंगगढ़ सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि मैंने अधिकारियों को खुद कहा था, नियम तोड़ो-कानून तोड़ो लेकिन सड़क बननी चाहिए.

minister mahendra singh disputed statement
चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो !

By

Published : Jul 5, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:35 AM IST

गुना। ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया विकास कार्यों को लेकर कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में दिखाई दे रहे हैं. गुना जिले की पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ की मुख्य सड़क को स्वीकृत कराने के लिए सिसोदिया ने नियम और कानून तोड़ने की भी इजाजत अफसरों को दे दी. इस बात की पुष्टि खुद मंत्री सिसोदिया ने की.

चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए

मंत्री सिसोदिया बोले-नियम तोड़ो, कानून तोड़ो !

बजरंगगढ़ की मुख्य सड़क का भूमि पूजन करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बजरंगढ़ पहुंचे. पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क बनवाने के लिए उन्होंने क्या-क्या नहीं किया. पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें बजट नहीं होने की लाचारी बताई. मंत्री जी ने खुद बताया कि मैंने साफ कह दिया, सड़क तो चाहिए किसी भी कीमत पर. चाहे नियम तोड़े, कानून तोड़ो. तब जाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 9 करोड़ रुपए की लागत से ये सड़क स्वीकृत हुई है.

राहुल गांधी के ट्वीट पर शिवराज का वार, अज्ञानता को खत्म करने वाली कोई वैक्सीन नहीं

कई मंत्रियों का बड़बोलापन बन चुका मुसीबत

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री का यह बयान इसलिए भी चर्चाओं में आ रहा है, क्योंकि उनके ही समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर पेट्रोल डीजल को लेकर लोगों को साइकिल से सब्जी मंडी जाने की हिदायत दे चुके हैं. इससे पहले उज्जैन जिले से विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अभिभावकों को मरने तक की सलाह दे दी थी। इस तरह मंत्री के बड़बोलेपन से विपक्ष को भी मुद्दा मिल सकता है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details