मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध होर्डिंग पर बोले मंत्री जयवर्धन सिंह, कहा- होर्डिंग हटाने के दौरान रखा जाएगा जनभावनाओं का ख्याल - Health Minister Tulsi Silavat

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने अवैध होर्डिंग हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुना के आरोन पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि होर्डिंग हटाने में जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा और सीएम के आदेश को लेकर इंदौर जैसी स्थिति ना बने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

अवैध होर्डिंग पर बोले मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Nov 8, 2019, 12:00 AM IST

गुना।अवैध होर्डिंग हटाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गुना के आरोन पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि होर्डिंग हटाने में जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा और सीएम के आदेश को लेकर इंदौर जैसी स्थिति ना बने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

अवैध होर्डिंग पर बोले मंत्री जयवर्धन सिंह

एक के बाद एक छह ट्वीट करके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस तरह होर्डिंग पर सख्ती दिखाई है. तो नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह इसी मुद्दे पर रहम दिल बने हुए हैं. मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि होर्डिंग हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी के मन को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी.

अयोध्या मामले पर मंत्री ने बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि सभी लोग फैसले का सम्मान करें और प्रदेश में शांति बनी रहे इसकी वह कामना करते हैं.

बता दें कि शहरों की खूबसूरती बिगाड़ने वाले होल्डिंग्स को हटाने के लिए सीएम ने निर्देश दिए थे. जिसके बाद पूरे प्रदेश में होर्डिंग हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों द्वारा निगम कर्मचारियों को धमकाने की घटना के बाद नगरी प्रशासन मंत्री ने यह बयान दिया है कि होर्डिंग हटाने के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि इस कार्रवाई से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.

नगरी प्रशासन मंत्री ने कहा मैंने आरोन के विकास के लिए जोल वादे किए थे उन्हें मूर्त रूप देने का काम शुरू हो गया है. 5 करोड रुपए की लागत से खेल स्टेडियम बनवाया जा रहा है. शहर की सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए पेवर्स लगाए जा रहे हैं. कई सड़कें जो नहीं बनी थी उनकी निविदा आ गई है और जल्द ही काम शुरू कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details