मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार मॉब लिंचिंग कांड: जयवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

धार में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान मचा हुआ है. इसी बीच गुना पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है.

minister jaivardhan singh targeted shivraj singh
यवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

By

Published : Feb 7, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:30 PM IST

धार। मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सूबे की सियासत का पारा चढ़ता ही जा रही है. बीजेपी-कांग्रेस में जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी बीच मध्यप्रेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि धार में जो घटना हुई वो निंदनीय है. जिस शख्स ने किसानों पर हमला किया उस पर शिवराज सिंह का हाथ है.

यवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह जब ऐसे लोगों को संरक्षण देंगे तो इससे निंदनीय बात कोई हो नहीं सकती. जयवर्धन सिंह आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुना पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा की और शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.

बुधवार को हुई थी घटना

बीते बुधवार को धार जिले के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते कुछ लोगों ने किसानों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. घटना के बाद से ही इस मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.

टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

अस्पताल में भर्ती लोगों से प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मुलाकात की थी और कहा था कि घायलों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार की तरफ से उठाया जाएगा. मॉब लिंचिंग की घटना के बाद मनावर थाने के टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details