मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर जिला कार्यालय में व्यापारियों की हुई बैठक - पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल, कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन सहित गुना व्यापारी संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Meeting of district office traders regarding Corona virus.
कोरोना वायरस को लेकर जिला कार्यालय व्यापारियों की हुई बैठक

By

Published : Apr 13, 2020, 9:30 PM IST

गुना: जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल, कलेक्टर एस. विश्वनाथन सहित गुना व्यापारी संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे. क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से नागरिकों को सुरक्षित रखने का सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं. नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति में व्यापारी वर्ग ने अच्छा सहयोग दिया है. गुना में जरूरतमंदों और आमजनों को भोजन आदि व्यवस्था में कोई बड़ी समस्या नहीं आई. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जन सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे कार्य और प्रयास प्रशंसनीय हैं.

बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और फैलाव को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सजगता-सतर्कता और संवेदनशीलता जरूरी है. उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तृत जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details