मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रथा की आड़ में पत्नी का सौदा! खरीददारों के साथ नहीं गई तो पति-ससुर ने पिटाई कर कुएं में फेंका - मध्यप्रदेश में पत्नी को बेचा

द्वापर में पांडवों ने पांचाली को जुए में दांव पर लगाया था, जिसके बाद धृतराष्ट्र की भरी सभा में द्रोपदी को निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई थी, भले वो सबकुछ भरे दरबार में बड़े-बड़े महारथियों की मौजूदगी में हुआ था, पर आज तक दोष पांडवों को ही दिया जाता रहा है, गुना में ऐसे ही एक हैवान पति की दास्तान उसकी पत्नी ने पुलिस को सुनाई है, कि कर्ज चुकाने के बदले उसके पति ने उसे तीन लोगों को बेच दिया, खरीददारों के साथ नहीं जाने पर उसकी पिटाई की और उसे कुएं में फेंक दिया.

photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 12, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 11:09 AM IST

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को ही बेच दिया. युवक 50 हजार रुपए कर्ज ले रखा था, जिसे नहीं चुका पाने की स्थिति में उसने अपनी पत्नी को ही कर्ज देने वालों के हवाले कर दिया. पर जब पत्नी ने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने उसे कुएं में फेंक दिया. गांव के चौकीदार ने महिला को बचा लिया. महिला को बेचे जाने के पीछे झगड़ा प्रथा की बात सामने आ रही है. राजगढ़-गुना जिले के कुछ क्षेत्रों में यह परंपरा चली आ रही है. जब शादीशुदा महिला पति को छोड़कर जाती है तो इसके बदले अच्छी खासी रकम पति को मिलती है. इसी प्रथा की आड़ में महिलाओं को बेचा जाता है. यदि महिला खरीददारों के साथ चली जाती तो उसके पति का कर्ज भी माफ हो जाता, साथ में अलग से मोटी रकम भी मिलती. पर महिला के इनकार ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.

प्रतीकात्मक चित्र

महिला की शादी बचपन में ही सगोरिया निवासी गोपाल गुर्जर से हुई थी, जोकि मृगवास थाना क्षेत्र में पड़ता है, जबकि पीड़िता का मायका चाचौड़ा थाना क्षेत्र में पड़ता है, पांच साल पहले ही पीड़िता बालिग होने पर ससुराल गई थी, अब इस हादसे के बाद वह वापस अपने मायके चली गई है, साथ ही बेचे जाने और जान से मारने की कोशिश की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई है. इसके पहले गांव वालों ने भी समझाने का प्रयास किया, पर उसका पति मानने को तैयार नहीं था.

मनचले की बीच चौराहे चप्पलों से पिटाई, टैम्पो में दो महिलाओं को दिखा रहा था अश्लील वीडियो

आपबीती सुनाते हुए महिला ने बताया कि उसके खेत के पास बने कुएं में उसके सास-ससुर और पति ने मिलकर फेंक दिया था क्योंकि पति ने उसे तीन अनजान लोगों के साथ आधी रात को जाने के लिए कहा, पर वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई. इस पर हंगामा भी हुआ, अगले दिन जब वह खेत पर काम कर रही थी, तभी फिर तीन संदिग्ध लोग पहुंचे और उसे साथ ले जाने की जिद करने लगे, पर वह तैयार नहीं हुई, ससुराल वाले भी जाने की जिद किये, पर वह नहीं मानी, जिस पर उसे कुएं में फेंक दिये.

ये सारा वाकया पास में मौजूद चौकीदार ने देखा, उसने ही अपनी पत्नी की मदद से महिला को कुएं से निकाला. फिर ग्रामीणों ने समझाया भी पर वे नहीं माने. इस बीच किसी ने इस घटना के बारे में पीड़िता के पिता को बता दिया, जिसके बाद पहुंचे उसके पिता ने भी समझाने की कोशिश की, पर बात नहीं बनी, जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Last Updated : Jul 12, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details