गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को ही बेच दिया. युवक 50 हजार रुपए कर्ज ले रखा था, जिसे नहीं चुका पाने की स्थिति में उसने अपनी पत्नी को ही कर्ज देने वालों के हवाले कर दिया. पर जब पत्नी ने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने उसे कुएं में फेंक दिया. गांव के चौकीदार ने महिला को बचा लिया. महिला को बेचे जाने के पीछे झगड़ा प्रथा की बात सामने आ रही है. राजगढ़-गुना जिले के कुछ क्षेत्रों में यह परंपरा चली आ रही है. जब शादीशुदा महिला पति को छोड़कर जाती है तो इसके बदले अच्छी खासी रकम पति को मिलती है. इसी प्रथा की आड़ में महिलाओं को बेचा जाता है. यदि महिला खरीददारों के साथ चली जाती तो उसके पति का कर्ज भी माफ हो जाता, साथ में अलग से मोटी रकम भी मिलती. पर महिला के इनकार ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.
महिला की शादी बचपन में ही सगोरिया निवासी गोपाल गुर्जर से हुई थी, जोकि मृगवास थाना क्षेत्र में पड़ता है, जबकि पीड़िता का मायका चाचौड़ा थाना क्षेत्र में पड़ता है, पांच साल पहले ही पीड़िता बालिग होने पर ससुराल गई थी, अब इस हादसे के बाद वह वापस अपने मायके चली गई है, साथ ही बेचे जाने और जान से मारने की कोशिश की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई है. इसके पहले गांव वालों ने भी समझाने का प्रयास किया, पर उसका पति मानने को तैयार नहीं था.