गुना। जबलपुर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सुर्खियों में बना गब्बू पारदी के चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा के साथ कथित संबंधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए ममता मीणा ने दिग्विजय सिंह पर अपराधियों को खुलेआम संरक्षण और समर्थन देने का आरोप लगाया है.
पूर्व MLA ममता मीणा का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, कहा- प्यारे मियां से हैं उनकी नजदीकियां - चाचौड़ा विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए ममता मीणा ने दिग्विजय सिंह पर अपराधियों को खुलेआम संरक्षण और समर्थन देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि दिग्विजय सिंह के प्यारे मियां से नजदीकियों की आखिर वजह क्या है ?
इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह के प्यारे मियां से नजदीकियों की क्या वजह है. ममता मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग कि है जगनपुर मामले की जांच के साथ दिग्विजय सिंह के अपराधियों से कनेक्शन की जांच भी कराई जाए वरना इनके संरक्षण में पल रहे अपराधी किसी दिन बड़ा कांड करा सकते हैं.
वहीं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के सवाल पर पूर्व विधायक ममता मीणा ने कहा कि हर रक्षाबंधन पर हजारों लोग आते हैं, जिन्हें वह राखी बांधती हैं, मीणा ने मांग की है कि दिग्विजय सिंह ने उन पर जो आरोप लगाए हैं उसका वह प्रमाण दें, अगर प्रमाण नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा.