गुना।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की घेराबंदी शुरू हो गई है. सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सज्जन सिंह वर्मा की सोच पर सवाल खड़े किए हैं. मंत्री ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सज्जन सिंह वर्मा की सोच को निम्म स्तरीय बताया है. साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी मंत्री सिसोदिया ने बयान दिया है.
सिसोदिया ने पूछा सज्जन सिंह वर्मा से सवाल: प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तीखा प्रहार किया है. मंत्री सिसोदिया ने कहा है कि सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश के सभी नेताओं में निम्नस्तरीय सोच और जुबान वाले व्यक्ति हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने हमारे नेता सिंधिया के बारे में जो वक्तव्य दिया है, वो उनकी हताशा और निराशा इंगित करने वाला है. मंत्री ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला आदमी दोगला होता है या शूरवीर.