गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घोषणा के बाद राजस्थान के कोटा शहर में अध्ययनरत गुना सहित प्रदेश के एक दर्जन जिलों के छात्र-छात्राओं को शासन वापस लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए ग्वालियर से बसें रवाना की जाएंगी. गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 63 छात्र लाए जाएंगे.
कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाएगी MP सरकार, तैयारियां पूरी
मध्यप्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए ग्वालियर से बसें रवाना की जाएंगी. जिसकी जानकारी कलेक्टर एस विश्वनाथन ने दी है.
कोटा से छात्रों को लाने की तैयारी पूरी
एस विश्वनाथन ने बताया कि शासन स्तर से गुना सहित प्रदेश के एक दर्जन जिलों के छात्रों को बसों के माध्यम से लाया जाएगा. प्रदेश के बॉर्डर प्वाइंटों से 6 बसों का मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा. क्योंकि गुना बॉर्डर का जिला है, तो वहां उन्हें रखा जाएगा और उन्हें सेनिटाइज किया जाएगा. यहां प्रशासन ने छात्रों को खाने-पीने के साथ समस्त इंतजाम किए हैं. उसके बाद अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.