मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने लाखों की LUXURY SUV फॉर्च्यूनर को बनाया एंबुलेंस - mp corona update

चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मरीजों के लिए दी अपनी 40 लाख के करीब की फॉर्च्यूनर गाड़ी (LUXURY SUV) को मरीजों के परिवहन में लगा दिया है. इस लग्जरी गाड़ी को उन्होंने एंबुलेंस में तब्दील कर दिया और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के काम में लगा दिया है.

luxman-singh-brother-of-congress-leader-digvijay-singh-donates-his-40-lakhs-luxury-suv-fortuner
मरीजों के लिए दान की फॉर्च्यूनर गाड़ी

By

Published : May 19, 2021, 7:00 PM IST

Updated : May 19, 2021, 10:51 PM IST

गुना। चाचौड़ा विधानसभा से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी LUXURY SUV फॉर्च्यूनर वाहन को एंबुलेंस में बदल दिया है. उन्होंने इसके पीछे का कारण मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सीय सुविधा देना और भोपाल या इंदौर तक मरीजों को तेजी से पहुंचाना बताया है.

विधायक लक्ष्मण सिंह ने दान की फॉर्च्यूनर गाड़ी

क्षेत्र के मरीजों को गंभीर परिस्थिति में भोपाल या इंदौर ले जाने के लिए आम तौर पर 3 से 4 घंटे लग जाते हैं. फॉर्च्यूनर से ये दूरी कम होगी. विधायक द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए लग्जरी वाहन उपलब्ध कराने का यह पहला प्रयास है. विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि मरीजों को चाचौड़ा क्षेत्र से आसपास के बड़े अस्पतालों में ले जाने के लिए एम्बुलेंस की उपलब्धता की भी शिकायतें हैं.

मरीजों के लिए दान की फॉर्च्यूनर गाड़ी

बच्चे तो क्या पशु भी नहीं खाते मिड-डे-मील का खाना : लक्ष्मण सिंह

कुछ समय पहले विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि चाचौड़ा चिकित्सालय में दूरदराज के इलाके से आने वाले लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए. ये मरीज राजस्थान बॉर्डर से लगे इलाकों में रहते हैं, लेकिन एक एंबुलेंस की व्यवस्था जब नहीं हो पाई तो उन्होंने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को एंबुलेंस के रूप में प्रशासन को सौंप दिया

चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह


लक्ष्मण सिंह ने बताया की फॉर्च्यूनर के जरिए मरीज डेढ़ से दो घंटे में भी अस्पताल पहुंच जाएंगे. लक्ष्मण सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को यह गाड़ी सौंप दी है. साथ ही एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वो इसका इस्तेमाल कर सकें. इससे पहले मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए भी लक्ष्मण सिंह ने विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया था.

Last Updated : May 19, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details