गुना। जिले के वन परिक्षेत्र आरोन के खैराई गांव के एक कुएं में तेंदुआ बैठा दिखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट एसडीओ सुरेश अहिरवार के नेतृत्व में रेंजर अजय पाल रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे वनकर्मियों ने तेंदुए को रेस्क्यू किया.
कुए में बैठा मिला तेंदुआ, वन अमले ने किया रेस्क्यू - guna news
गुना के खैराई गांव में एक कुंए के अंदर तेंदुए के बैठे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पर वन अमला रेस्क्यू करने पहुंचा.
कुए में बैठे तेंदुआ का रेस्क्यू
कोविड-19 के चलते आवाजाही बंद होने से जंगली जानवर अब गांव की तरफ रुख करने लगे हैं. इसी क्रम में आरोन वन परिक्षेत्र के खैराई गांव में एक कुएं में तेंदुआ बैठा हुआ मिला, जिसको निकालने के लिए फॉरेस्ट एसडीओ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रेस्क्यू किया.
Last Updated : Apr 19, 2020, 3:14 PM IST