मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मण सिंह के सरकार पर आरोप, कहा-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में हो रहा है भेदभाव, 4 सितंबर को देंगे धरना - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में हो रहा है भेदभाव

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्य सरकार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ 4 सितंबर को लक्ष्मण सिंह सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

लक्ष्मण सिंह के सरकार पर आरोप
लक्ष्मण सिंह के सरकार पर आरोप

By

Published : Aug 28, 2021, 6:49 PM IST

गुना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम नहीं करने का आरोप लगाया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति बहुत गुस्सा है, इसलिए तो उनके केन्द्रीय मंत्री को भगा दिया, साथ ही कलेक्टर एसपी को भी भगा दिया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार काम नहीं कर रही है, कुछ समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही है और श्रेय सरकार ले रही है.

लक्ष्मण सिंह के सरकार पर आरोप

सरकार कर रही है पक्षपात

इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ बमोरी विधानसभा में राहत कार्य करवा रही है, जबकि गुना जिले की चारों विधानसभा में नुकसान हुआ है. लक्ष्मण सिंह ने इसे विरोध में 4 सितंबर को चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के मधुसूदनगढ़ कुंभराज और चाचौड़ा में आंदोलन करने का ऐलान किया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आंदोलन के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाने और फसल बीमा की राशि दिलवाने की मांग की जाएगी.

MP में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स ने सरकार से पूछा- बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?

4 सितंबर को धरना देंगे लक्ष्मण सिंह

इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा दावा किया है कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि " 3 में से 2 विधानसभा और लोकसभा सीट में कांग्रेस चुनाव जीत रही है. बीजेपी सिर के बल भी खड़ी हो जाए तो जनता उनको वोट नहीं देगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details