गुना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम नहीं करने का आरोप लगाया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति बहुत गुस्सा है, इसलिए तो उनके केन्द्रीय मंत्री को भगा दिया, साथ ही कलेक्टर एसपी को भी भगा दिया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार काम नहीं कर रही है, कुछ समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही है और श्रेय सरकार ले रही है.
सरकार कर रही है पक्षपात
इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ बमोरी विधानसभा में राहत कार्य करवा रही है, जबकि गुना जिले की चारों विधानसभा में नुकसान हुआ है. लक्ष्मण सिंह ने इसे विरोध में 4 सितंबर को चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के मधुसूदनगढ़ कुंभराज और चाचौड़ा में आंदोलन करने का ऐलान किया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आंदोलन के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाने और फसल बीमा की राशि दिलवाने की मांग की जाएगी.