मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री को खुश करने में लगा है गुना जिला प्रशासन- विधायक लक्ष्मण सिंह

चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने गुना जिला प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये मेरा नहीं चांचौड़ा क्षेत्र की जनता का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभारी मंत्री को खुश करने में लगा हुआ है.

लक्ष्मण सिंह ने लगाया गुना जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप

By

Published : Nov 12, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 7:44 PM IST

गुना। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने गुना जिला प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन दिनों प्रभारी मंत्री इमरती देवी को खुश करने में लगा हुआ हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उन्हें जानबुझकर बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है. उनका ये भी कहना है कि उनकी कुर्सी पर प्रभारी मंत्री के चहेतों को बिठाया जाता है, जिसे लक्ष्मण सिंह ने संविधान का उलंघन बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनका नहीं बल्कि चांचौड़ा क्षेत्र की जनता का अपमान है, जिसकी शिकायत वे विधानसभा स्पीकर से करेंगे.

लक्ष्मण सिंह ने लगाया गुना जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप

दरअसल चांचौड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी की गलती से महिला की मौत हुई थी. जिसके बाद विधायक लक्ष्मण सिंह का गुस्सा जिला प्रशासन पर फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभारी मंत्री को खुश करने में लगा है, जिसके चलते उसका व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं है. बता दें हाल ही में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी थी, जिस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन उन्हें शासकीय बैठकों में आमंत्रित ही नहीं करता है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details