गुना। कोरोना वायरस के चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है, लेकिन इस बीच कई मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला गुना जिले का है, जहां कई मजदूरों के परिवार दुर्घटना में घायल हो गाए, रात 2 बजे कंटेनर और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. कंटेनर में बैठे ये सभी मजदूर अपने घर की ओर जा रहे थे,हर एक मजदूर से तीन हजार रूपए लिए गए थे, हादसे के बाद से कंटेनर का ड्र्राइवर मौके से फरार है.
महाराष्ट्र से उन्नाव जा रहा कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 8 मजदूरों की मौत, 55 गंभीर घायल - कोरोना वायरस
एक बार फिर मजदूरों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा, मजदूरों से भरा एक कंटेनर जब यात्री बस से टकराया तो हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं.
बस और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत
इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई, तो वहीं 55 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल यह मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जा रहे थे. बस में कुल 63 लोग सवार थे.
Last Updated : May 14, 2020, 8:28 AM IST