मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री महेंद्र सिसोदिया के आवास पहुंची ईटीवी भारत की टीम, आवास में सन्नाटा, मंत्री का फोन बंद - ईटीवी भारत

सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के 7 मंत्रियों समेत 17 विधायक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं सिंधिया खेमे के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भी फोन बंद आ रहा. जब ईटीवी भारत की टीम मंत्री के बंगल पर पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था

Chhaya silence of Mahendra Singh Sisodia's Guna house
महेंद्र सिंह सिसोदिया के गुना स्थित घर पर छाया सन्नाटा

By

Published : Mar 9, 2020, 8:19 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को बड़ी उथल-पुथल सामने आई. ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के 7 मंत्रियों समेत 17 विधायक से संपर्क नहीं हो पा रहा है, सभी के फोन बंद आ रहे हैं. वहीं सिंधिया खेमे के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा था कि यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा पार्टी करेगी तो प्रदेश सरकार पर काले बादल छा जाएंगे. उनके इस बयान को राजनीतिक उठापटक से जोड़कर देखा रहा है.

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने गुना स्थित श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के निवास का जायजा लेने पहुंची, तो वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था. फोन पर संपर्क करने पर उनका नंबर बंद आया. साथ ही उनके पीएसओ का भी नंबर बंद है कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली से भोपाल लौटे तो उन्होंने तुरंत बैठक बुलाई. ऐसा माना जा रहा है कि सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष या राज्यसभा सदस्य बना सकती है. उधर बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details