गुना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में युवा नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी बीजेपी उम्मीदवारों को लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुआ हैं. कार्तिकेय गुना जिले की बमोरी विधानसभा में जनसंपर्क करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नया नारा देते हुए कहा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज'. हालांकि इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था, 'माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज'. उस वक्त सिंधिया कांग्रेस में थे.
कार्तिकेय चौहान ने दिया नया नारा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज' - ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना जिले की बमोरी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने नया नारा देते हुए कहा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज'. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था, 'माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज'.
कार्तिकेय ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया की विकासवादी सोच का लाभ मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा. सिंधिया के व्यक्तित्व से युवा प्रभावित होते हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में माहौल भाजपा के पक्ष में होने का दावा करते हुए कार्तिकेय ने कहा, उपचुनाव में भाजपा सभी 28 सीटों पर जीतेगी. अपने व्यवसाय और कृषि कार्य के अलावा राजनीति में आने के सवाल पर कार्तिकेय का कहना है कि, उन्होंने अपनी मां और पिता से लोगों की सेवा करना सीखा है. वो अपने आप को व्यवसायी नहीं बल्कि समाज सेवक मानते हैं और लोगों के हित के लिए काम करना चाहते हैं.
बमोरी विधानसभा में युवाओं से संवाद करने पहुंचे कार्तिकेय ने दावा किया कि, 'प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है'. चुनाव मैदान में आने के सवाल पर कार्तिकेय ने जवाब दिया कि, वो चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन कब लड़ेंगे, इसको लेकर कोई कार्य योजना फिलहाल नहीं है. अभी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं.