गुना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुना जिले के बमोरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'शिवराज मुंबई चले जाएं, बॉलीवुड में एक्टिंग करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें'. वहीं सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'सिंधिया जी बड़ी जल्दी सीखते हैं, मैंने ये सोचा भी नहीं था कि वो शिवराज सिंह से इतनी जल्दी झूठ बोलना सीख जाएंगे'.
शिवराज मुंबई चले जाएं, बॉलीवुड में एक्टिंग करें और MP का नाम रोशन करें: कमलनाथ - दिग्विजय सिंह की अनुपस्थिति
गुना जिले के बमोरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि, 'शिवराज मुंबई चले जाएं, बॉलीवुड में एक्टिंग करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें'.
बमोरी के विकास का पैसा छिंदवाड़ा ले जाने के सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि, '40 साल से छिंदवाड़ा में विकास हो रहा है, मैं क्या बमोरी का पैसा छिंदवाड़ा ले जाऊंगा' ? उपचुनाव में दिग्विजय सिंह की अनुपस्थिति पर कमलनाथ ने कहा कि, 'ये क्यों परेशान हो रहे हैं कि, हम अपनी पार्टी कैसे चलाते हैं, दिग्विजय सिंह संगठन का काम देख रहे हैं, मुझसे लगातार हफ्ते में पांच से छह मुलाकातें होती हैं. आज सुबह भी मेरी उनसे बात हुई थी. उन्हें इस बात को लेकर परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है'. कमलनाथ ने कहा, 'खाद बीज को लेकर मध्य प्रदेश का किसान परेशान है, आप किसान से उसका हाल पूछिए, कमलनाथ या दिग्विजय से मत पूछिए, सिंधिया जी को सब चीज महल का युद्ध दिखाई देती है, अब उन्हें सबकुछ महल ही महल दिखाई देता है तो मैं क्या कर सकता हूं'.