गुना। सांसद बनने के बाद पहली बार केपी यादव गुना पहुंचे. सांसद केपी यादव ने लोगों के बीच पहुंचकर और उन्हें माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. सांसद ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि यहां की जनता ने जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरा करूंगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
सांसद केपी यादव ने कहा कि हमारी मातृभूमि में बहुत शक्ति है. उन्होंने कहा कि जिसने इस धरती में जन्म लिया, वो बहुत कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे आज विदेशों में डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं और पूरे देश में कई आईएएस और आईपीएस और कई मजिस्ट्रेट हैं. उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने फील्ड में अपना नाम और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मुझे भी पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों ने जो विश्वास जताया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी ऐसी योजना नहीं होगी, जिसके माध्यम से मैं इस क्षेत्र का विकास ना कर सकूं.
केपी यादव ने कहा कि मैंने सरपंची, जनपद और जिला भी देखा है, कोई भी जबरदस्ती की वसूली या जबरदस्ती किसी को परेशान करेगा, तो मैं बहुत सख्ती से पेश आऊंगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भरोसा दिखाया है और मोदी जी का एक ही सपना है सबका साथ सबका विकास.
मंच से जनता को संबोधित करते हुए सांसद केपी यादव ने कहा जो विश्वास जनता ने मुझ पर किया है उस पर खरा उतरुंगा.
कृषि पर बोले सांसद यादव
मैं पहले भी कहता आ रहा हूं कि यह कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां पर सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं हैं. मेरी प्राथमिकता होगी कि जैसे भी हो सके चाहे छोटे डेमो के माध्यम से या लिफ्ट एरिगेशन या बड़े डेमों के माध्यम से यहां की जमीन सिंचित हो, ताकि यहां का किसान खुशहाल हो सके.