मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद बनने के बाद पहली बार गुना पहुंचे केपी यादव, लोगों ने किया भव्य स्वागत - हली बार आगमन पर

केपी यादव सांसद बनने के बाद पहली बार गुना पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद का जोरदार स्वागत किया.

गुना

By

Published : Jun 6, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 12:00 PM IST

गुना। सांसद बनने के बाद पहली बार केपी यादव गुना पहुंचे. सांसद केपी यादव ने लोगों के बीच पहुंचकर और उन्हें माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. सांसद ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि यहां की जनता ने जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरा करूंगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत
सांसद केपी यादव ने कहा कि हमारी मातृभूमि में बहुत शक्ति है. उन्होंने कहा कि जिसने इस धरती में जन्म लिया, वो बहुत कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे आज विदेशों में डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं और पूरे देश में कई आईएएस और आईपीएस और कई मजिस्ट्रेट हैं. उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने फील्ड में अपना नाम और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मुझे भी पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों ने जो विश्वास जताया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी ऐसी योजना नहीं होगी, जिसके माध्यम से मैं इस क्षेत्र का विकास ना कर सकूं.

केपी यादव ने कहा कि मैंने सरपंची, जनपद और जिला भी देखा है, कोई भी जबरदस्ती की वसूली या जबरदस्ती किसी को परेशान करेगा, तो मैं बहुत सख्ती से पेश आऊंगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भरोसा दिखाया है और मोदी जी का एक ही सपना है सबका साथ सबका विकास.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सांसद केपी यादव

मंच से जनता को संबोधित करते हुए सांसद केपी यादव ने कहा जो विश्वास जनता ने मुझ पर किया है उस पर खरा उतरुंगा.

कृषि पर बोले सांसद यादव
मैं पहले भी कहता आ रहा हूं कि यह कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां पर सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं हैं. मेरी प्राथमिकता होगी कि जैसे भी हो सके चाहे छोटे डेमो के माध्यम से या लिफ्ट एरिगेशन या बड़े डेमों के माध्यम से यहां की जमीन सिंचित हो, ताकि यहां का किसान खुशहाल हो सके.

रोजगार को बताया अहम
उन्होंने कहा कि उद्योग आने चाहिए, चाहे वह कृषि से संबंधित उद्योग ही क्यों नहीं हों, लेकिन यहां उद्योग आना बहुत जरूरी है, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और उन्हें पलायन ना करना पड़े.

मंच से जनता को संबोधित करते केपी यादव

शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में और काम करने की जरूरत
यहां शिक्षा और स्वास्थ्य में भी काम करने की बहुत जरूरत है, बहुत काम होना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि धीरे-धीरे जितना संभव हो सकेगा, मैं इस क्षेत्र के लिए कई मंत्रालयों से जानकारी और प्रोजेक्ट बनवाऊंगा और हमेशा मेरा प्रयास रहेगा कि हमेशा कुछ ना कुछ नया इस क्षेत्र के लिए कर सकूं.

अवैध वसूली करने वालों को दो टूक
मैंने सरपंची, जनपद और जिला भी देखा है कोई भी जबरदस्ती की वसूली या जबरदस्ती किसी को परेशान करेगा, तो मैं बहुत सख्ती से पेश आऊंगा.

मदद मांगने वालों के लिए खुले रहेंगे दरवाजे

केपी यादव ने कहा कि मैं आपका अपना बालक हूं. आप लोगों के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं, कभी भी बेझिझक आप अपने इस बेटे को कभी भी फोन लगा सकते हैं, कभी भी मेरे घर आ सकते हैं, आपके अच्छे सुझाव सदैव आमंत्रित हैं.

Last Updated : Jun 6, 2019, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details