मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना पहुंचे सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कई नेता सिंधिया के सामने हुए नतमस्तक - गुना की घटना

गुना दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कई बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने नतमस्तक नजर आए.

Jyotiraditya Scindia targeted Congress
गुना पहुंचे सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jun 22, 2021, 8:35 PM IST

गुना। दो दिन के गुना दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कोरोना को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि जो लोग ट्विटर के जरिए वैक्सीन (Vaccine) पर भ्रम फैला रहे थे, वह अब वैक्सीन लगवाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति के रास्ते पर चलती है.

गुना पहुंचे सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले कतारों मे दिख रहें

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कांग्रेस के नेता वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं. कभी गाय की चमड़ी तो कभी वैक्सीन के प्रमाणित नहीं होने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता अब वैक्सीन की कतारों में दिख रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर का प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बखूबी मुकाबला किया, जबकि कांग्रेस सिर्फ ट्विटर पर आलोचना करती है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पहले जहां थी, अब उससे भी ज्यादा ढलान पर है.

सिंधिया के सामने हुए नतमस्तक हुए नेता

केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बोले सिंधिया- आपका सेवक था, हूं और रहूंगा

नेताओं ने छुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर

गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सिंधिया का फिर से जलवा दिखा. कई कार्यकर्ता सिंधिया के सामने नतमस्तक नजर आए. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नीरज निगम ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए, तो वहीं बुजुर्ग नेता जगन्नाथ सिंह भी सिंधिया के सामने नतमस्तक नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details